राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले का एक गांव इस समय काफी चर्चा में है. दूर-दूर से इस गांव में लोगों की भीड़ जुट रही है. वजह गांव में करीब 4 महीने से एएसआई (ASI) द्वारा की जाने वाली खुदाई है. एसआई की खुदाई में महाभारत काल और मौर्यकाल के अवशेष मिले हैं. गांव वालों का कहना है कि टीले में कई सभ्यताएं दबी हुई हैं और जमीन के अंदर पूरा का पूरा गांव बसा हुआ है. ग्रामीणों का दावा तो यहां तक है कि अंदर वज्र भगवान और दाऊजी महाराज का स्वर्ण मंदिर दबा हुआ है.