15 साल भी नहीं चल पाया ये पुल कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

  • 1:47
  • प्रकाशित: फ़रवरी 18, 2024
अलवर (Alwar) नगर विकास न्यास (Municipal Development Trust) के बनाए गए तिजारा फाटक (Tijara Gate) आरओबी में घटिया सामग्री की इस्तेमाल पोल खोल दी है. पुल से रोजाना करीब 3000 से ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है. आरओबी की शिलान्यास की इतनी जल्दबाजी रही कि गुणवत्ता को दरकिनार कर दिया गया. पुल (Bridge) की दीवार पर दरार से लगातार रोड़ी बजरी निकल रही है. ऐसे में ये पुल कभी भी धराशाई हो सकता.

संबंधित वीडियो