भरतपुर (Bharatpur) जिले के बंसी पहाड़पुर से निकलने बाला सफ़ेद और गुलाबी पत्थर ज़ब से राम मंदिर अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya) के लिए गया है तब से इसको एक खाश पहचान मिली है. लेकिन इसी बंसी पहाड़पुर से अब इस पत्थर को चोरी करके ले जाया रहा है हालांकि पत्थर चोरी रोकने के लिए वन विभाग और पुलिस विभाग अपनी संदिग्ध भूमिका निभाते हैं लेकिन हद तो तब हो जाती है जब वन विभाग के नाके के सामने से ही पत्थर को चुराकर ले जाया जाता है.