Rajasthan Fake Doctors News: राजस्थान में तीन ऐसे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है, जो विदेश से डिग्री लेकर भारत के मेडिकल सिस्टम में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. ये तीनों डॉक्टर विदेश में MBBS की पढ़ाई करने के बाद भारत में आवश्यक एफएमजीई सर्टिफिकेट के बिना ही प्रैक्टिस कर रहे थे. एसओजी की टीम फर्जी एफएमजीई सर्टिफिकेट तैयार करने वाले नेटवर्क, बिचौलिये और फर्जी डिग्री लेकर इंटर्नशिप कर चुके अन्य डॉक्टर्स की भी पहचान कर रही है. #RajasthanNews #FakeDoctors #SOGRajasthan #FMGE #MedicalScam #MBBS #HealthNews #Fraud #RajasthanPolice #SOGAction #BreakingNews #MunnaBhai