24 दिनों बाद भी नहीं लौटा Tiger St 2303, पांच लोगों पर किया था हमला

  • 2:15
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2024

Alwar News: अलवर ( Alwar ) में चौबीस दिनों के बाद भी टाइगर एसटी 2303 ( Tiger St 2303 ) अभी तक नहीं लौटा है. टाइगर की ( movement ) कोट कासिम क्षेत्र में देखी गई है पदचिन्हों के आधार पर तलाश में वन विभाग की टीमें जुटी हुई है.आप को बता दूँ इस टाइगर ने पाँच लोगों पर हमला कर उन्हें घायल भी किया था जिसके बाद लोगों के अंदर स्वाभाविक रूप से दहशत और वन विभाग की टीम अरसे से प्रयास कर रही है.

संबंधित वीडियो