Mukundra Hills Tiger Reserve: राजस्थान (Rajasthan) सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (Mukundra Hills Tiger Reserve) में एक बार फिर से बाघ (Tigers) छोड़ने की बात कही जा रही है. विभाग की तरफ से इस मामले को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है, लेकिन पहले भी बिना तैयारी के यहां बाघ छोड़े जाने के बाद इस परियोजना (Project) को नुकसान हो चुका है, जो संभवतः विभाग भूल गया है. क्योंकि पूर्व में की गई जल्दबाजी के चलते ही यहां चार बाघों (Tigers) और दो शावकों में से महज एक बाघ जीवित बच पाया, जिसको भी घायल अवस्था में दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा. जबकि तीन बाघ और दो शावक मौत के मुंह में समा गए. लोगों के विस्थापित ना होने से परेशानी बढ़ रही है.