Kota News : कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर आई है, मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में मौजूद बाघिन एमटी-6 के एक नन्हा शावक के साथ नजर आई है. ऐसा पहली बार हुआ है कि मुकुंदरा में बाघिन ने किसी शावक को जन्म दिया है. राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने मुकुंदरा से आई अच्छी खबर को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के इंचार्ज डीएफओ एस मुथु ने बताया की MT-6 के साथ रिजर्व क्षेत्र में नजर आ रहा शावक करीब 6 सप्ताह का है.