School Roof Fell In Tonk: जिले के ककोड़ उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल के एक कमरे की छत मंगलवार को स्कूल शुरू होने के साथ ही अचानक गिर गई. धमाके की आवाज सुनकर छात्राएं और स्टाफ दहशत में आ गए. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ, जबकि जिस स्कूल की छत गिरी है उस स्कूल में 17 कक्षों में से लगभग 15 कक्ष जीर्ण-श्रीण अवस्था में हैं. वहीं, हादसे के समय पास वाले कक्ष में छात्राओं की क्लास चल रही थी. सूचना पर अभिभावकों से लेकर उपखण्ड अधिकारी उनियारा और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पंहुचे. #schoolrooffellIntonk #rajasthan #latestnews #tonk