Tonk News:Gravel Mafia ने युवक को Truck से कुचला, मच गया बवाल | Viral Video | Top News | Latest News

  • 3:07
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Tonk Viral Video: टोंक जिले के देवली उपखंड के राजमहल गांव में बुधवार की रात बजरी माफिया का आतंक देखने को मिला है. राजमहल गांव में आपसी विवाद को लेकर युवक को बजरी से भरे ट्रैक्टर से कुचल दिया गया। घटना में युवक की बाद में मौत हो गई. घटना से ग्रामीणों में रोष है. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं ने हाथापाई की. साथ ही भीड़ ने पुलिस को दौड़ाया. #Tonk #ViralVideo #latestnews #rajasthan #GravelMafia

संबंधित वीडियो