राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बलदेव छठ के पावन अवसर पर टोंक में 'हरियालो राजस्थान' के संकल्प को दोहराया। उन्होंने बताया कि इस साल 11 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए हैं और 5 साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। CM ने जल और बिजली प्रबंधन को लेकर सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, जिसमें ERCP, यमुना समझौता और किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने का वादा शामिल है.