Tonk News: टोंक जिले के सौंधीफल गांव में रविवार की देर शाम उस समय कोहराम मच गया जब कि गांव के एक ही परिवार की तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. बच्चे परिवार की भैंसों को तालाब पर पानी पिलाने गए थे. जिनकी उम्र 14 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. तीनों बच्चे आपस मे चचेरे भाई थे. जानकारी केे अनुसार जब एक बच्चा डूबने लगा तो एक दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों डूब गए. इसी दौरान परिवार के एक सदस्य ने भी बच्चों को बचाने की कोशिश की. लेकिन वह खुद डूबते-डूबते बचा. घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल पीपलू के अस्पताल पंहुची ओर मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। #tonk #latestnews #rajasthan #virlvideo