Rajasthan Road Accident News: टोंक-सवाई माधोपुर मार्ग पर बुधवार सुबह स्लीपर बस और ट्रेलर की टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई. हादसे की खबर मिलते ही दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई. साथ ही, दोनों वाहनों के चालक, एक सह-चालक और एक यात्री समेत कुल 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए टोंक अस्पताल में भर्ती कराया गया. #roadaccident #roadaccidentintonk #tonk #latestnews #jaipurdumperaccident