Trainee SI Suicide: राजस्थान में पेपरलीक की कालिख की वजह से 2012 की परीक्षा रद्द तो हो गई, लेकिन कई सैकड़ों परिवारों को ये फैसला बेहिसाब दर्द भी दे गया. परिवार वालों का आरोप है कि निर्दोषों को भी एक भी तराजू में तौल दिया गया . कई ऐसे युवा और युवतियां दारोगा बनी थीं,जो गरीबी के जाल से बाहर निकले थे,परिवार वालों के सपने पूरे होने शुरू ही हुए थे, लेकिन रसूखदारों और पेपर के सौदागरों ने उम्मीदों के अंकुरित होने से पहले ही उनकी आशाओं को खत्म कर दिया. दौसा में दारोगा की खुदकुशी उसी निराशा की ओर इशारा करती है,सवाल है कि ऐसे लोगों का क्या होगा? जो अब दोबारा परीक्षा की तैयारी करने की हालत में नहीं हैं, या जिनकी उम्र खत्म हो गई है? निराशा के भाव से दारोगाओं को बाहर निकालने के लिए क्या कोई प्रयास किए जा रहे हैं. #dausanews #rajasthannews #rajasthan #ndtvrajasthan #breakingnews #hindinews #sibharti2021