श्रीकरणपुर विधानसभा (Srikaranpur Assembly) सीट पर चुनाव हारने के बाद सुरेंद्र पाल सिंह टीटी (Surendra Pal Singh TT) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को श्रीकरणपुर सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी रूपिंद्र सिंह कुन्नर (Rupinder Singh Kunnar) से 11 हजार 283 वोट से हार का सामना करना पड़ा. चुनावी नतीजे से पहले सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने को लेकर जमकर सियासत हुई थी. देश में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी प्रत्याशी को मंत्री बना दिया गया. टीटी को हाल ही में बीजेपी (BJP) ने मंत्री भी बनाया था. टीटी केवल 9 दिन के लिए मंत्री रहे. करणपुर में चुनावी परिणाम के सियासी मामने क्या है? इसी विषय पर देखिए NDTV का आज का मुद्दा.