उदयपुर में औरंगजेब को 'कुशल प्रशासक' बताने वाले कुलपति के बयान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का विरोध प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी जारी है। छात्र आज खुद को महाराणा प्रताप की सेना बताते हुए यूनिवर्सिटी में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं और कुलपति की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े हैं। उनका साफ कहना है कि जब तक कुलपति को हटाया नहीं जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा, भले ही पढ़ाई का नुकसान हो।