Udaipur Digital arrest case: CBI ऑफिसर बताकर बुजुर्ग दंपति लूटे 68 लाख रुपए, ऐसे हुआ खुलासा। Crime

  • 4:43
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2026

Udaipur Digital arrest case: मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (उदयपुर) के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और उनकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगो ने दंपति से 67 लाख रूपए ऐंठ लिए. गिरोह के बदमाशों ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का झांसा दिया औैर फिर लाखों की चपत लगाई. पीड़ित भरत व्यास की शिकायत पर उदयपुर के साइबर थाने ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामला 28 दिसंबर का बताया जा रहा है. शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने पीड़ित से कहा कि एक व्यक्ति नरेश से 20 लाख रूपए का लेन-देन के चलते मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है. इसके बाद जाल बिछाया और एक अन्य शख्स को सीबीआई का उच्चाधिकारी बताकर उससे भी बात कराई. #UdaipurDigitalArrest #CyberCrime #DigitalArrestScam #UdaipurNews #MLSU #CyberFraud #CBIImpersonation #FakeCBI #OnlineLoot #CyberThanaUdaipur #FraudAlert #RajasthanNews #StaySafeOnline

संबंधित वीडियो