Udaipur Lake Incident: उदयपुर में बड़ा हादसा, Fateh Sagar Lake में नाव पलटी

Udaipur Lake Incident: उदयपुर की फतेह सागर झील में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। झील में 34-35 पर्यटकों से भरी एक नाव तेज आंधी और बारिश के कारण अनियंत्रित होकर पलटने की स्थिति में आ गई। नाव पर सवार लोगों ने बताया कि वे लगभग पानी में गिरने वाले थे, लेकिन समय रहते उन्होंने सूझबूझ दिखाई और खुद ही नाव को किनारे तक खींच लिया। 

संबंधित वीडियो