Udaipur News: अप्रैल महीने आते ही हर घर में अभिभावक के मन में बच्चों को स्कूल में प्रवेश को लेकर चिंता सताने लगती है. दरअसल निजी स्कूल पहले से ही 20 फीसदी ज्यादा बढ़ा कर फीस मांग रहा है. साथ ही यूनिफॉर्म से लेकर कई सामान स्कूल से ही खरीदने का दबाव बनाया जाता है. हालांकि जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कमेटियां बनाई गई है. लेकिन जमीनी स्तर पर कमिटी की सिफारिश सिर्फ अफसाना ही है. उदयपुर में अभिभावकों ने बातचीत में कहा कि हमारे पास कोई मंच नहीं है. अभिभावको ने कहा कि निजी स्कूलों में टोल फ्री नंबर होनी चाहिए. साथ ही स्कूल के दखल अंदाजी को कम किया जाना चाहिए. #bestschoolinudaipur #cbseschoolsinudaipur #top10cbseschoolsinudaipur #privateschoolinudaipur #Udaipur #rajasthan