उदयपुर (Udaipur) का महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट रैंकिंग में बड़ा उछाल आया है. अब यह आठवें से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यह रैंकिंग 33 मापदंडों पर आधारित है, जिसमें स्वच्छता, पार्किंग और यात्रियों की सुविधा शामिल है. एयरपोर्ट ने नए सोफे, चिल्ड्रेन पार्क जैसी सुविधाएं जोड़ी हैं, जिससे यह सफलता मिली है. अब उदयपुर एयरपोर्ट यात्रियों के लिए और बेहतर होगा.