Rajasthan News: पहलगांव में आंतकी हमले के बाद जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है. कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने रविवार रात शहर का दौरा किया. साथ ही अभय कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण कर निगरानी तंत्र को और अधिक मजबूत करने और सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए. कलेक्टर मेहता और एसपी गोयल नगर निगम कैंपस स्थित अभय कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुंचे.