लैटिन अमेरिकी देशों के 24 कंटेंट क्रिएटर्स ने Deputy CM दिया कुमारी से की मुलाकात

  • 1:03
  • प्रकाशित: अगस्त 10, 2025

Diya Kumari News: विदेश मंत्रालय (MEA) की जन कूटनीति पहल के तहत भारत भ्रमण पर आए लैटिन अमेरिकी देशों के 24 कंटेंट क्रिएटर्स के प्रतिनिधिमंडल ने आज सिटी पैलेस में माननीय उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट की. यह प्रतिनिधिमंडल ब्राज़ील, मैक्सिको, अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, पेरू, पनामा, कोस्टा रिका, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद-टोबैगो और जमैका जैसे देशों से आया है. #DiyaKumari #MEA #PublicDiplomacy #LatinAmerica #ContentCreators #CityPalace #RajasthanTourism #CulturalExchange

संबंधित वीडियो