Sawai MadhopurAccident : तेज रफ्तार टेंपो डिवाइडर से टकराई, 11 घायल | Breaking News | Latest

  • 2:05
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2025

सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कोटा से दिल्ली लौटते समय एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में छह महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल है, जिन्हें सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन को सूचना मिल गई है और घायलों का इलाज जारी है। इसके साथ ही, जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लेन सिस्टम शुरू करने की तैयारी चल रही है और वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। अधिकारियों ने अवैध कटों का भी निरीक्षण किया है, जहां जयपुर से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर 11 अवैध कट मिले हैं। 

संबंधित वीडियो