जयपुर के SMS अस्पताल के बाहर एक बड़ा हादसा हो गया, जहाँ एक एंबुलेंस और ऑटो की जोरदार टक्कर हुई। यह घटना तब हुई जब एंबुलेंस यू-टर्न ले रही थी और एक तेज रफ्तार ऑटो से टकरा गई। हादसे में ऑटो और एंबुलेंस दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ऑटो में कोई सवारी नहीं थी और एंबुलेंस में भी कोई मरीज मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया। हालांकि, दोनों चालकों को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर यातायात को सामान्य करवाया। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।