जयपुर के सुभाष चौक के पास एक निर्माणाधीन छत गिरने से हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में 5 से 7 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है। एसडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं। यह जयपुर से आ रही इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है, जहां मजदूरों को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। हमारे सहयोगी वीरेंद्र मौके से ताजा जानकारी दे रहे हैं।