Independence Day Special: बालोतरा में स्वतंत्रता दिवस और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के चलते तिरंगे की मांग में भारी उछाल आया है... बालोतरा की टेक्सटाइल इकाइयों में दिन-रात तिरंगे की छपाई की जा रही है । स्वतंत्रता दिवस और केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से बालोतरा के टेक्सटाइल इकाईयो में रौनक आ गई है । शहर की कई इकाइयों में रोज़ाना हजारों मीटर तिरंगे का कपड़ा छप रहा है। उत्पादन इकाइयों में दिन-रात मशीनें चल रही हैं, ताकि समय पर बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। #independenceday #independencedayspecial #15august2025 #latestnews #rajasthan