Udaipur Panther Attack: आदमखोर Panther ने फिर किया हमला, गाय को बनाया शिकार

  • 7:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024

Panther in Udaipur: उदयपुर( UDAIPUR) के गोगुन्दा क्षेत्र में आदमखौर पैंथर ( panther) ने ग्रामीणों से लेकर प्रशासन तक की नींद उड़ा रखी है. ग्रामीण पैंथर के आतंक के साए में रहने को मजबूर है. जबकि पुलिस और वन विभाग का सर्च ऑपरेशन भी सफल नहीं हो पा रहा है. गोगुंदा में 9 व्यक्तियों की जान ले चुके इस पैंथर (Panther) का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इसे पकड़ने के लिए वन विभाग और प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो