Udaipur Royal Family Dispute​​​​​​​: Vishvaraj Singh के धूणी दर्शन के बाद Lakshyaraj का बड़ा बयान

  • 1:21
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

Udaipur Royal Family Dispute​​​​​​​: राजतिलक के दो दिन बाद विश्वराज सिंह मेवाड़(Vishvaraj Singh) ने एकलिंगजी मंदिर और धूणी दर्शन कर लिए. उदयपुर में धूणी दर्शन के लिए दो दिन तक हंगामा चला और विश्वराज सिंह समर्थक डटे रहे. अब विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन के बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़(Lakshyaraj Singh Mewar) ने कहा कि 24 घंटे बाद हम सौहार्दपूर्ण माहौल में हम मिल रहे हैं. सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि डंडे और गुंडागर्दी की परंपरा नहीं चल सकती है. कानून के तरीके से गाड़ी चलेगी. आज सौहार्दपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से कार्य को अंजाम दिया गया. उसके लिए प्रशासन और शुभचिंतक का धन्यवाद करता हूं.

संबंधित वीडियो