Udaipur Royal Family Dispute: Mewar राजघराने में जंग की कहानी, संपत्ति के लिए सड़क पर रजवाड़े

  • 17:29
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2024

Udaipur Royal Family Dispute: राजस्थान में उदयपुर(Udaipur) राजपरिवार के बीच विवाद अपने चरम पर पहुंच चुका है. चित्तौड़ में महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़(Vishvaraj Singh Mewar) का राजतिलक हुआ, लेकिन इसके बाद उदयपुर के सिटी पैलेस स्थित धूणी दर्शन को लेकर महाराणा प्रताप के दो वंशजों के बीच विवाद जारी है. इस विवाद में सोमवार को हिंसा भी हुई. जब विश्वराज सिंह मेवाड़ अपने समर्थकों के साथ उदयपुर के सिटी पैलेस में धूणी दर्शन के लिए पहुंचे और उन्हें महल में प्रवेश करने नहीं दिया गया. इसके बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि देर रात तक महल के बाहर और अंदर के लोगों के बीच पत्थरबाजी हुई. पुलिस की भारी तैनाती के बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था.

संबंधित वीडियो