Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में इन दिनों शाही विवाह समारोह की धूम है, जिसमें ग्लोबल वीआईपी और बॉलीवुड के सितारे एक साथ जश्न मनाते दिख रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति के बेटे और व्यवसायी डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी इस जश्न का हिस्सा बने हैं और शुक्रवार रात उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए हैं. यह हाई-प्रोफाइल शादी ऑरलैंडो के अरबपति पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना के साथ सुपरऑर्डर के को-फाउंडर वामसी गादिराजू की है. #Udaipur #DonaldTrumpJr #RoyalWedding #RajuMantena #DestinationWedding #CityPalace #Jagmandir #RajasthanTourism #NRIWedding #BigFatIndianWedding #UdaipurNews #luxuryweddings #citypalace #udaipurnews