उदयपुर (Udaipur) में इन दिनों कड़ाके की ठंड का असर देखा जा रहा है, और तापमान लगातार गिर रहा है. 8 दिसंबर से तापमान में गिरावट आई है, और अब तक मिनिमम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस (5.2 Degrees Celsius) दर्ज किया गया है. बर्फीली हवाओं और शीतलहर के कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, इस ठंड का असर किसानों पर भी पड़ा है, क्योंकि कम तापमान के चलते फसलों में पाला पड़ने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे सिंचाई और अन्य उपायों के जरिए फसलों की सुरक्षा करें.