उपराष्ट्रपति की मिमिक्री विवाद पर बवाल, क्या मिमिक्री है मौलिक अधिकार?

  • 21:48
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2023
देश के उपराष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की मिमिक्री (Mimicry) को लेकर उपजा विवाद (Controversy) थमता नहीं दिख रहा है. शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान संसद (Parliament) के बाहर धनखड़ की नकल करते दिखे तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) सांसद (MP) कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने अब एक बार फिर उपराष्ट्रपति की नकल उतारी है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ऐसा करते हुए अब तो उन्होंने मिमिक्री को अपना मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) बताया है और कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो हजार बार भी मिमिक्री करते रहेंगे. बनर्जी का कहना है 'मैं पीछे नहीं हटूंगा, मैं लड़ना जारी रखूंगा'. इस मिमिक्री विवाद (Mimicry Controversy) पर देखिए NDTV की आज की ये खास पेशकश मंथन.

संबंधित वीडियो

Barmer_SPL_Raj_1130
10:27
अक्टूबर 06, 2025 23:39 pm IST