Vasudev Devnani: स्पीकर Devnani ने दी नव संवत्सर की बधाई, कार्यकर्ताओं के साथ लोगों को लगाया तिलक

  • 2:29
  • प्रकाशित: मार्च 30, 2025

Navratri 2025: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नव संवत्सर के मौके पर शुभकामनाएं दी. शहर के प्रमुख चौराहों पर बजरंग दल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने लोगों को तिलक लगाया और मिश्री खिलाकर नव वर्ष की बधाई दी. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को नव वर्ष मानने की परंपरा अब कमजोर पड़ रही है और हमें इसी नववर्ष को पूरे उत्साह और गर्व के साथ मनाना चाहिए. अजमेर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने नव संवत्सर, चेटीचंड और नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपराओं का प्रतीक है और इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए. #SpeakerVasudevDevnani #SpeakerVasudevDevnani #NavSamvatsar #Rajasthan #rajasthannews #latestnews #Chetichand #Rajasthandiwas #rajasthandiwas2025

संबंधित वीडियो