'आप दोबारा CM बन जाओ', सुनकर वसुंधरा ने दिया ये जवाब!

  • 1:52
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2025

Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) सोमवार (3 फरवरी) को पाली जिले के बाली उपखंड के बारवा गांव में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचीं. इस दौरान रास्ते में वसुंधरा राजे का जगह-जगह पर स्वागत हुआ.स्वागत के दौरान सादड़ी में बीजेपी (BJP) मंडल के एक स्थानीय कार्यकर्ता अनिल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कहा, 'मैडम आप दोबारा सीएम बन जाओ'. इस पर राजे ने अपने दोनों हाथ दिखाते हुए कहा - "मेरे हाथ में है क्या?" #vasundhararaje #rajasthannews #bjpnews #cmbhajanlalsharma

संबंधित वीडियो