Rajasthan CM Oath Ceremony: भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान के 14 वें मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया. जिसके बाद का एक दृश्य काफी चर्चा में है. पूजा-अर्चना के कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) दूर खड़ी थीं. भजनलाल शर्मा की नजरें उन पर पड़ीं, उन्होंने तुरंत पूर्व मुख्यमंत्री राजे को करीब बुलाया. इसके बाद के दृश्य में वसुंधरा उनके पास आती हैं तो नए सीएम भजनलाल ने उनका अभिवादन किया. वसुंधरा राजे ने उनके सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया, इसके बाद भजनलाल ने उन्हें मिठाई खिलाई.