राजस्थान में एक ब्रेनडेड युवक से कई लोगों को जीवनदान मिलेगा। जयपुर और जोधपुर में होने वाले ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन (Organs) पहली बार हेलिकॉप्टर से पहुंच रहे हैं। रविवार सुबह करीब 111.30 बजे झालावाड़ से ऑर्गन लेकर हेलिकॉप्टर जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) पहुंचा। 35 वर्षीय युवक के शरीर से दो किडनी, हार्ट, कॉर्निया, लिवर और लंग्स को डिलोकेट कर एसएमएस जयपुर, एम्स जोधपुर, मेडिकल कॉलेज कोटा में अन्य मरीजों को ट्रांसप्लांट किया जाएगा। जिससे उन्हें नया जीवन मिल सकेगा।