डीडवाना (Didwana) जिला मुख्यालय से निकलने वाले मेगा हाइवे पर दौलतपुरा गांव (Doulatpura Village) के नजदीक लोगों ने जलदाय विभाग की मुख्य राइजिंग लाइन में ही अवैध कनेक्शन कर 3 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन खींच दी। जलदाय विभाग को जब इस मामले की जानकारी मिली तो अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर कनेक्शन को काट दिया। साथ ही अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों पर मुकदमा भी दर्ज करवाया है। इस दौरान अवैध कनेक्शन करने वाले लोग भी मौके पर पंहुच गए और अपने गांव में पेयजल का संकट बताया। वहीं विभाग के अभियंता ने बताया कि... इस मुख्य लाइन में अवैध कनेक्शन की वजह से दौलतपुरा और चोलूंखा ग्राम पंचायत में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही थी।