Weather Update: Rajasthan में शीतलहर का अलर्ट, कल जयपुरमें छाए रहेंगे बादल। Top News । Winter । Cold

  • 6:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2025

Weather Update: राजस्थान में सर्दी का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक तापमान 2 डिग्री तक और गिर सकता है. साथ ही आज और कल कुछ स्थानों पर शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, यानी रात के साथ साथ दिन भी ठंडे हो रहे हैं. प्रदेश में करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रहा. बाड़मेर में 28.4 अधिकतम तापमान डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, पिछले 2 दिनों की कंपकंपाने वाली सर्दी के बाद कुछ राहत नजर आई है. #RajasthanWeather #WeatherUpdate #ColdWave #RajasthanWinter #MausamNews #SheetLahar #TemperatureDrop #Karauli #Barmer #RajasthanNews #WinterAlert #WeatherForecast

संबंधित वीडियो