राजस्थान (Rajasthan) में भाजपा (BJP) की नई सरकार पेपर लीक (Paper Leak) के मामले लगातार सख्त एक्शन (Action) ले रही है. मंत्रिमंडल गठन से पूर्व ही पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया गया है. अब इस मामले में गुरुवार को राजस्थान सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया. गुरुवार को सीएमओ में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की मॉनिटरिंग मुख्य सचिव और डीजीपी लेवल पर की जाएगी. पेपर लीक और नकल के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.