राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में कार्यवाही की शुरुआत में प्रश्नकाल के साथ ही हंगामा शुरू हो गया. 11 बजे सदन के बैठते ही कांग्रेस (Congress) के विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों से अपनी सीट पर जाने और निलंबित विधायक मुकेश भाकर (MLA Mukesh Bhakar) को बाहर भेजने की अपील की, लेकिन उन्होंने कहा कि वह प्रश्नकाल के बाद उनकी बात सुनेंगे. उधर, विपक्ष विधि मंत्री जोगाराम पटेल (Minister Jogaram Patel) के खिलाफ नारेबाजी करता दिखा.