Rajasthan Paper Leak: आरपीएससी ( RPSC) की ओर से आयोजित की जाने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam) शनिवार यानी आज और रविवार को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा अजमेर, जयपुर, कोटा और उदयपुर मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी. एग्जाम सेंटर (Exam Centre) पर पहुंचे छात्रों से हमारे संवाददाता ने खास बात की. सुनिए छात्रों ने पेपर लीक (Paper Leak) को लेकर क्या कहा. #rasexamresult #rajasthannews #rpsc #rasmains2023 #rasmains #rajasthannews