Jodhpur News: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काजरी के प्रयास अब सार्थक साबित हो रहे हैं । कृषि संस्थान काजरी के ट्रेनिंग प्रोग्राम से ना सिर्फ किसान जुड़े है बल्कि युवा भी अब खेती किसान की तरफ प्रेरित हो रहे हैं । कई युवा ऐसे हैं जिन्होंने अपनी लाखों की सैलरी छोड़ दी है और कई लोग जो सरकारी बैंकों में कार्यरत थे उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ रखी है और किसानी में अब लग गए । काजरी के ट्रेनिंग से ये किसान अपनी आय से कई दुगुना मुनाफा कमा रहे हैं । जोधपुर से दिखाते हैं हम आपको हमारी ये खास रिपोर्ट ।