Barmer News: भारत-पाक से सटे पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर जिला सिर्फ तपते रेत के धोरे, पानी की कमी सूखे और क्रूड ऑयल के अथाह भंडार के लिए ही नहीं जाना जाता है, यहां की एक और पहचान है- बाड़मेरी प्रिंट. पाकिस्तान के सिंध प्रांत से शुरू हुए अजरख प्रिंट के काम को भारत में आते-आते बाड़मेरी प्रिंट के रूप में नई पहचान मिली. आज इस प्रिंट की देश के साथ विदेश में भी खासी डिमांड है.