राजस्थान (Rajasthan) में 25 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) पर पिछले दो बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने अपना कब्जा जमाया था. हालांकि बीजेपी उस वक्त इतनी कॉफिडेंट नहीं थी कि उन्हें 25 सीटों पर जीत हासिल होगी. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआत से ही बीजेपी खुद को 25 सीट जीतने के लिए कॉफिडेंट दिखा रही थी. लेकिन इस बार कई जगहों पर मामला उलट-पुलट है. इसके साथ ही राजस्थान में इस बार साल 2019 के चुनाव और विधानसभा चुनाव 2023 के मुकाबले कम वोटिंग हुई है. अब सवाल ये उठता है कि कम वोटिंग के पीछे सबसे बड़ा कारण क्या है.