Rajasthan News: सांगानेर खुली जेल (Open Jail) में उम्रकैद की सजा काट रहे इन दोनों कैदियों की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगती है. करीब 6 महीने पहले इनकी जेल परिसर में मुलाकात हुई थी. सजा काटते-काटते दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला किया. अब राजस्थान हाईकोर्ट ने मानवीय आधार पर दोनों को 15 दिनों की आपात पैरोल दी है ताकि वे शादी कर सकें. #priyaseth #ndtvrajasthan #breakingnews #ladydon #ladykiller #jaipurnews #jaipurjunction #crimenews #rajasthanhindinews #latestnews #crimestories #crimestory #crime