K.K. Vishnoi ने विपक्ष को Dettol से कुल्ला करने की क्यों दी नसीहत?

  • 3:13
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2025

Rajasthan's Minister KK Bishnoi Statement: भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने विधानसभा में विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेताओं को बहुत सोच-समझकर और अपने मुंह में डिटॉल से कुल्ला करके बोलना चाहिए या कोई शब्द निकालना चाहिए. ऐसे मुद्दे उन्हें शोभा नहीं देते क्योंकि यह समस्याएं उनके द्वारा ही खड़ी की गई है. दरअसल राज्य मंत्री केके बिश्नोई बाड़मेर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. #kkbishnoi #rajasthannews #rajasthanpolitics #bjp #politicalnews #bhajanlalsharma #government

संबंधित वीडियो