Rohit Godara Gang Threat: गैंगस्टर रोहित गोदारा गिरोह के नाम पर एक बार फिर बीकानेर के व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने 2 करोड़ रुपए की मांग की है. रकम नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. बीछवाल थाना पुलिस के अनुसार, गांधी कॉलोनी निवासी राजकुमार पुत्र गुरदयाल जाट, जो क्रेन सर्विस और टायर का व्यवसाय करते हैं. #RohitGodaraGang #BikanerExtortion #GangsterThreat #CrimeNews #RajasthanPolice #RansomDemand #VoiceNoteViral #ThreatToLife #BikanerNews #TopNews