राजस्थान(Rajasthan) में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ रहा है! पैंथर(Panther) और लेपर्ड(Leopard) अब बहुत हिंसक हो गए हैं और इंसानी बस्तियों पर हमला कर रहे हैं। पालतू पशु उनके शिकार बन रहे हैं और लोगों में दहशत फैल गई है। उदयपुर में आदमखोर पैंथर ने 9 लोगों को शिकार बनाया था और अब फिर से पैंथर और लेपर्ड अलग-अलग जिलों में देखे जा रहे हैं। जंगली जानवरों का आतंक राजस्थान में बढ़ रहा है. #leopardattack #Rajasthanwildlife #panther #rajasthannews #latestnewsinhindi #Wildlifethreat