Jaipur News: जयपुर से एक महत्वपूर्ण खबर आ रही है, जहां स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है। यह कदम मनमानी कीमतों पर यूनिफॉर्म और किताबें बेचने के मामले के सामने आने के बाद उठाया गया है। राज्य मानव अधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर को भी सूचित किया है। इसके अलावा, जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने भी इस संबंध में नोटिस जारी किया है