राजस्थान(Rajasthan) के राजसमंद(Rajsamand) में गौरीधाम आश्रम में एक अनोखा आयोजन हुआ। बाबा बालागिरी महाराज(Baba Balagiri Maharaj) ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए 85 घंटे की जीवित भू समाधि ली। इस आयोजन में महंत बद्रीगिरी महाराज, बाबा बद्रीगिरी, अवधूत नागागिरी और अविनाश गिरी महाराज मौजूद थे। बाबा बालागिरी महाराज ने भू समाधि लेकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।