Forest Guard Paper Leak: राजस्थान के बहुचर्चित वन रक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार, SOG ने जयपुर से दो और वन रक्षकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम उमाराम और प्यारी कुमारी हैं. दोनों पहले ही वन विभाग में कार्यरत थे और जांच में उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया.